किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट, आकार, रूप रंग को लेकर मजाक उड़ाना या गलत बात कहना बॉडी शेमिंग में आता है।
मजाक
हम अक्सर अपनी जिंदगी में मजाक उड़ाते हैं मोटा या दुबला कह कर, रंग रूप पर टिपण्णी कसते हुए एक पल नहीं लगता ।
किताब
डॉक्टर हेनरी मार्क की किताब एन एंड टू बॉडी शेमिंग के अनुसार यह खतरनाक है। इस कारण बेचैनी, प्रेशन, ईटिंग डिसऑर्डर, आत्मविश्वास में कमी व आत्महत्या जैसी प्रवत्तियां दिखती हैं।
प्रतिबंध
अमेरिका और ब्रिटेन बॉडी शेमिंग अपराध की श्रेणी में आता है। नाइजीरिया में इसे बॉडी टेररिज्म कहा जाता है।
स्कूल
बॉडी शेमिंग का भविष्य में घातक प्रभाव के कारण आजकल अनेक स्कूलों में बच्चों को शुरू से संवेदनशीलता और साथियों से सही व्यवहार का सिखाया जाता है।