(भाग तीन)

अनेक देशों की प्रोडक्शन चेन के बिना चिप निर्माण संभव नहीं

भाग

अब एडवांस्ड माइक्रोचिप उद्योग दो भागों में बट गया है चिप डिजाइन करने वाली कंपनियां और चिप का मास प्रोडक्शन वाली कंपनियां। मसलन एप्पल चिप डिजाइन करने है और TSMC मास प्रोडक्शन।

अनेक स्तर

डिजाइन- एडवांस्ड माइक्रोचिप की डिजाइन में अमेरिका सबसे आगे है। उत्पादन- कई तरह के कई देशों से आने वाले कच्चे मालों, रसायनों, उपकरणों आदि की आवश्यकता पड़ती है।

तीसरा स्तर

माइक्रोचिप की टेस्टिंग और पैकेजिंग। ये काम ज्यादातर चीन और मलेशिया में होता है। इसके लिए भी कई तरह के सामग्रियों और उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है जो अमेरिका से आते हैं।

निर्भरता

इस प्रकार एडवांस्ड माइक्रोचिप का उत्पादन किसी एक देश में हो पाना बहुत कठिन है। टीएसएमसी (TSMP) जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए किसी भी देश को इस प्रोडक्शन चेन को बनाना होगा।

रिपोर्ट

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन के रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2020 से, 1990 में, अमेरिका ने दुनिया की 37% चिप आपूर्ति का उत्पादन किया। लेकिन अब अमेरिका, वैश्विक चिप उत्पादन के केवल 12% के लिए जिम्मेदार है।

अगले अंक में

चिप्स का बढ़ते महत्त्व को दुनिया ने जाना

Author

Visit our website