अन्य नाम  पेलार्गोनियम  Pelargonium 

कम पानी में भी आसानी से हो सकता है। 

जानवर इसको नहीं खाते। 

छोटी जोतों के लिए उपयुक्त क्योंकि कम लागत में अधिक मुनाफा। 

जेरेनियम के खुशबू वाले तेल का प्रयोग साबुन, सौंदर्य प्रसाधन, उच्च स्तरीय इत्र व तंबाकू के साथ एरोमा थेरेपी में भी किया जाता है। 

अनेक रंगों में जैसे सफेद,गुलाबी, लाल, नीले, पीले, बैंगनी आदि। 

जीवांश युक्त अच्छे जल निकास वाली मिट्टी उपयुक्त।

गर्मियों में रोज़ और सर्दियों में सप्ताह में एक बार पानी दें क्योंकि सर्दियों में ये निष्क्रिय हो जाते हैं।

इन्हें अधिक धूप की आवश्यकता होती है।

इन्हें 15 दिन में एक बार खाद व उर्वरक दें। अधिक मात्रा में फर्टिलाइजर देने से फूल कम खिलेंगे और पत्तियां अधिक आयेंगी।

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें। 

पिचिंग (Pinching) इन्हें घना व सुंदर बनाती है जिससे अधिक और बड़े फूल आते हैं।

कम देखभाल वाला पौधा है।

Author

Visit our website