साइबर अपराधों से कैसे रहें सावधान ?
(भाग तीन )
कोई भी आपको ओ टी पी (OTP) बताने के लिए कहे तब बिल्कुल न बताएं। क कभी भी ओ टी पी (OTP) नहीं पूछता है।
सावधान एक
ध्यान रखें QR Code धन देने के लिए है, कोई धन लेने के लिए QR Code स्कैन करने के लिए कहे, तब कतई स्कैन न करे।
सावधान दो
फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें, सदैव चेक करने के बाद ही क्लिक करे। वेबसाइट http नहीं https URL में होना चाहिए।
सावधान
तीन
पेमेंट करने से पहले फोन करके जांच ले कि जिसको आप पेमेंट कर रहे हैं, वो सही है या नहीं।
सावधान
चार
अगर कोई आप को किसी भी प्रकार की राशि ऑफर करे, तब उसे अपने अकाउंट का डिटेल उपलब्ध न कराएं। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही शेयर करे।
सावधान
पांच
सदैव ही सिक्योर्ड साइट से ही ऑनलाइन खरीददारी करें। लुभावने ऑफर के चक्कर में कभी न पड़।
सावधान
छह
सदैव ही सिक्योर्ड साइट से ही ऑनलाइन खरीददारी करें। लुभावने ऑफर के चक्कर में कभी न पड़।
सावधान
सात
साइबर अपराध और अभद्रता
(भाग एक)
अनेक विषयों पर हमारे आलेख
SanjayBlogger.com
पर और हमारा वीडियो
नेशन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स
यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
आलेख
Author
Visit our website
SanjayBlogger.com