अनेक आकृति व आकार में

सिंगल व डबल में

नीले रंग को छोड़कर सभी रंगों के फूल आते हैं।

दिसंबर से लेकर मार्च तक खिलते हैं।

आकर्षक व अधिक फूलों के लिए कम से कम 6 घंटे की धूप  चाहिए।

नियमित पानी देते रहें पर ओवर वाटरिंग न करें।

थोड़ा दूर दूर रखें ताकि वायु संचार (Aeration) होता रहे।

अधिक खाद (Heavy Feeder) की आवश्यकता पड़ती है।

पिचिंग (Pinching) इन्हें घना व सुंदर बनाती है जिससे अधिक और बड़े फूल आते हैं।

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें।

रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा।    

रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा।

Author

Visit our website