सामान्यतया तीन रंगों में पीला, नारंगी और सुनहरा ।

सफेद रंग वाला भी आने लगा है पर अधिक लोकप्रिय नहीं है। 

खराब मिट्टी में भी पैदा हो जाता है।

अधिक देखभाल नहीं करनी पड़ती।

अधिक खाद एवं कीटनाशक की आवश्यकता नहीं पड़ती।

देशी सभी मौसम में चलते हैं पर हाइब्रिड अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक खिलते हैं।

हाइब्रिड का पौधा आकार में छोटा होता है पर फूल बड़े आते हैं।

पौधा अधिक लंबा होने पर सहारा (Staking) देना पड़ता है।

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें।

रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा। 

रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा। 

Author

Visit our website