Step by Step Guidance

Heptagram

क्या है चीना ? 

Heptagram

कौन कौन से पोषक तत्त्व ? 

Heptagram

कैसे है लाभकारी ? 

Heptagram

क्या हैं लोकप्रिय व्यंजन ? 

Heptagram

चीना चीज़ बॉल्स कैसे बनाएं ?

Heptagram
Heptagram

प्रयुक्त सामग्री क्या है ?

Heptagram

नाने की विधि 

इसमें प्रोटीन, फाइबर्स, कैल्शियम, मैंगनीज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट कम होता है।

चीना

चीना इतनी ऊर्जा प्रदान करता है कि इसे खाने वाला व्यक्ति बिना थकान महसूस करे सुबह से शाम तक काम कर सकता है, जो कि चावल खाने से नहीं हो सकता।

ऊर्जा का भंडार

यह मैग्नीज़ का अन्य पारंपरिक स्रोतों जैसे मेवों की तुलना में बहुत ही सस्ता स्रोत है।  यह ग्लूटन मुक्त भी है।

मैग्नीज

इसमें पाया जाने वाला कम कोलेस्ट्रॉल हृदय रोगों से हमारी रक्षा करता है और अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कैल्शियम हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत करता है।

लाभकारी

चीना का आटा.  :   10 ग्राम मैदा          :          10 ग्राम आलू :  3   कैरट    :  3 अदरक,  लहसुन का पेस्ट 5 ग्राम

प्रयुक्त सामग्री भाग एक

* हरी मिर्च 3 * कॉर्न फ्लोर 80 ग्राम * नमक स्वादानुसार * चीज 40 ग्राम * ब्रेड पाउडर 20 ग्राम *तेल तलने के लिए

प्रयुक्त सामग्री भाग दो

आलू और कैरट को उबाल कर मसल लें। इसमें चीना, नमक, अदरक,  लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च, कॉर्न फ्लोर डालकर मिलाएं।

बनाने की विधि भाग एक

एक कटोरे में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर लेकर पानी में इसका घोल बना लें। चीज के छोटे टुकड़े कर लें।  

बनाने की विधि भाग दो

अब आलू , चीना आदि के मिश्रण से छोटे गोले बनाकर अंदर चीज भरें और थोड़ा सा चपटा करें।

बनाने की विधि भाग तीन

इन बॉल्स को कॉर्न फ्लोर में डुबोकर निकालें । ब्रेड का चूरा बना लें और बॉल्स को चूरे में लपेटें।

बनाने की विधि भाग चार

इन बॉल्स को बीस मिनट में फ्रिज में रखें। अब इन्हें तेल में तलें और टोमेटो सॉस व पुदीना चटनी के साथ परोसें।

बनाने की विधि भाग पांच

Author

Visit our website