कैसे पहचाने जब आपके बच्चों की नजरें हों कमजोर ?

दूर 

जब आपका बच्चा बहुत दूर की चीज देखने के लिए आंखें सिकड़ता हो या सिर घुमाता हो या बार बार पलकें झपकाता हो।

पानी

जब आपका बच्चा दूर देखे और उसकी आंखों में बहुत ज्यादा पानी आए। तब यह स्पष्ट है कि आपका बच्चा स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहा है।

सेरेब्रल पाल्सी एक

इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का आंखों और हाथों का समन्वय ठीक नहीं होता है।इन बच्चों को पढ़ने लिखने में समस्या होती है।ये सीधी लाइन में नहीं लिख पाते।

सेरेब्रल पाल्सी दो

इस बीमारी से पीड़ित बच्चे चलते समय गिर भी जाते हैं। इनकी दृष्टि संबंधी समस्या मस्तिष्क के विकास से संबंधित होती है। प्रारंभिक अवस्था में ही इलाज होना चाहिए।

Author

Visit our website