कुलशेखरपट्टनम तमिलनाडु भारत का दूसरे स्पेस लॉचिंग स्टेशन को आवश्यकता क्यों  ?

दूसरे स्पेस स्टेशन की नींव श्री हरि कोटा से 700 किमी. दूर तमिलनाडु के  कुलशेखरपट्टनम में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई।

स्पेस पोर्ट

श्री हरिकोटा यूं तो उत्कृष्ठ है पर वहां से पोलर ऑर्बिट लॉन्चिंग में रॉकेट का प्रक्षेपण पथ ऐसा होता है कि लॉन्च व्हीकल की श्री लंका के ऊपर से उड़ना होता है जो चिंताजनक था।

दिक्कत

श्री लंका ऊपर से जाने से बचने के लिए बहुत अधिक ईंधन खर्च करके अभी तक मैनएरिंग करना पड़ता है जिसे डॉग लेगिंग कहते हैं।

डॉग लेगिंग

इसरो के तेज विस्तार के लिए भी अतिरिक्त लॉन्चिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता पड़ रही थी विशेष रूप से छोटे रॉकेटों को पोलर ऑर्बिट में भेजने में जरूरत थी।

विस्तार

यह केंद्र न केवल अंतरिक्ष प्रक्षेपण में भारत की क्षमता का विस्तार है बल्कि ग्लोबल स्पेस क्राफ्ट मार्केट  में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

कदम

Author

Visit our website