खुदरा महंगाई का आंकड़ा दिसंबर के 5.69% से घटकर 5.1% पर आ गया है।
खुदरा महंगाई
यह रिजर्व बैंक के लक्ष्य 4% के लक्ष्य पर नहीं है पर बर्दाश्त की हद यानी 2 से 6% के बीच ही है।
लक्ष्य
सरकारी सर्वे के अनुसार पहली बार गांवों में घर खर्च में खाने पीने का हिस्सा आधे से कम रह गया है यानी संपन्नता बढ़ी है।
घर खर्च
इस समय महंगाई अनुमान के करीब दिख रही है और आर्थिक तरक्की की रफ्तार उम्मीद से तेज हो गई है।
निष्कर्ष
पूरी पश्चिमी दुनिया पर आर्थिक मंदी की आशंका छाई हुई है। ब्रिटेन, जापान, जर्मनी आदि मंदी की चपेट में हैं। ऐसे समय भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार सुकून दे रही है।