इंटरनेट की दोस्ती

सूचना व संचार क्रांति से जीवन का हर कोना प्रभावित हो रहा है तब फिर दोस्ती, रोमांस और डेटिंग की दुनिया कैसे अछूती रह सकती है।

प्रभाव

इंटरनेट पर दोस्ती अपेक्षाकृत आसान होती है और इसमें व्यक्ति की पहचान उसके चेहरे से नहीं होती।

आसान

इंटरनेट चैटिंग उन लोगों के लिए संबंध बनाने के लिए बेहतरीन माध्यम हैं जो शर्मीले होते हैं या अकेलेपन से ग्रस्त हैं।

इंटरनेट चैटिंग

इसमें सामने वाले की हैसियत की परवाह नहीं की जाती।चूंकि सारा काम आभासी होता है, इसलिए खर्चे कम होते हैं।

खर्च

यहां हर कोई हड़बड़ी में रहता है। चंद लम्हों में कोई भा जाए तो ठीक नहीं तो दूसरा कोई। चिपकू को ब्लॉक करने का भी विकल्प है।

सीमित समय

 सावधानी व व्यावहारिक कुशलता पसंदीदा दोस्त बनाने में इंटरनेट चैटिंग बहुत मददगार हो सकती है।

सावधानी

Author

Visit our website