sanjayblogger.com

आइए जानें कौन कौन से  होते हैं श्री अन्‍न

सेहत के लिए चमत्कारी

आइए, देखते हैं कौन-कौन से हैं मिलेट्स (मोटे अनाज या श्री अन्न) भारत सरकार के राजपत्र या The Gazette of India में दस मिलेट्स दिए गए हैं।

ज्वार

(Sorghum)

बाजरा 

(Pearl)

रागी 

(Finger)

रामदाना 

(Amaranthus)

कुट़टू   

(Buckwheat)

कोदो   

(Kodo)

कंगनी    

(Foxtail)

  कुटकी     

(Little)

  सांवा      

(Barnyard)

  चीना      

(Proso)

मिलेट्स को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- तीन हैं बड़े दानों वाले मोटे अनाज      

पांच हैं छोटे दाने वाले मोटे अनाज

दो है प्रच्छन्न मोटे अनाज (Pseudo Millets) कुट्टू रामदाना फल हैं पर गुण मिलट्स से मिलने के कारण इन्हें मिलट्स में शामिल किया गया है।

Visit our website

Author