अन्य नाम कुमुदनी, कुमुद 

लिली के फूल का वैज्ञानिक नाम लिलियम है।

यह अपनी सुन्दरता, सुगंध और आकृति के लिए विख्यात है। 

लिली के रंगों में लाल, सफेद, पीला, गुलाबी, नारंगी मुख्य है। 

ऊंचाई 2'-6' की हो सकती है।

लिली की पंखुड़ियां बाहर की ओर मुड़ी रहती हैं। 

लिली की पत्तियां हरे रंग की और आकार संकरा व लंबा होता है।

लिली के फूल बसंत ऋतु में खिलते हैं और ठंड में मुरझा जाते हैं। 

गमलों में मिट्टी डालने से पहले उनके नीचे एक छोटा सा छेद कर उसके ऊपर एक टूटे गमले का टुकड़ा रख दें ताकि अगर गमले में पानी की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाए ,तब अतिरिक्त पानी आसानी से उस छेद से बाहर निकल सके। 

लिली के पौधे ने अंतर कम से कम 8" होना चाहिए।

अधिकांश बल्बों की तरह लिली भी 

वर्ष में एक बार 2-3 सप्ताह के लिए खिलती है। 

गहरी, बलुई दोमट और उचित तरह से सिंचित मिट्टी में लि… 

Author

Visit our website