क्वांटम टेक्नोलॉजी (Q.T.) राष्ट्रीय क्वांटम मिशन  ( भाग एक)

क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है

क्या होती है ?

जिस कार्य को पूरा करने में सामान्य कंप्यूटर को एक सप्ताह लग सकता है, उसे Q.T. या क्वांटम टेक्नोलॉजी पलों में कर सकती है। पैमाना व गति में सुपर कंप्यूटर से आगे है।

क्रांति का वाहक

क्यू टी सभी क्षेत्रों में तेज बदलाव लाकर भारत को अग्रणी बना सकता है। इसलिए भारत सरकार ने 2023-24 से 2030-31 तक 6003.65 करोड़ से राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दी है।

समस्या

भारत में ऐसी कंपनियां नहीं हैं, जो क्वांटम इलेक्ट्रॉनिक्स पर ध्यान केंद्रित करती हों,  अतः हम मजबूरन अभी पूरी तरह आयात पर निर्भर हैं।

संभावना

अच्छी खबर यह है कि भारत में क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित स्टार्ट अप की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2021 में भारत में 10 से भी कम स्टार्ट अप थे जो 2023 में 20 से अधिक हो गए हैं।

अगले अंक में  

अगले अंक में जानते क्या होंगे लाभ क्वांटम टेक्नोलॉजी से ? भारत के लिए नया अवसर

Author

Visit our website