आपका दिमाग ही है, जो आपको सफलता दिलाता है। इस पावरहाउस की एकाग्रता के लिए आपको बच्चों की खुराक में खास पोषक तत्त्वों को जोड़ना चाहिए।
ओमेगा 3 फैटी एसिड्स
सालमन मछली, अखरोट, अलसी, चिया सीड्स आदि से मिलने वाला ये पोषक तत्त्व याददाश्त और समग्र मस्तिष्क की सेहत के लिए अच्छा होता है।
एंटी ऑक्सीडेंट्स
रंगीन फलों और सब्जियों में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। साथ ही याददाश्त और सीखने की क्षमता में सुधार करते हैं।
कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट
साबुत अनाजों से मिलने वाला यह पोषक तत्त्व मस्तिष्क को भरपूर मात्रा में ऊर्जा देने में सहयोगी साबित होता है।
प्रोटीन
बीन्स, टोफू जैसे प्रोटीन के स्रोत न्यूरो ट्रांसमीटर उत्पादन में सहायता करते हैं, जो अच्छी याददाश्त, मानसिक सतर्कता और एकाग्रता के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।
विटामिन व खनिज
विटामिन बी,विटामिन डी और आयरन जैसे दिमाग के सोचने, समझने, एकाग्रता व याददाश्त के लिए अनिवार्य हैं, इसलिए अपने बच्चे को केला, संतरा, दूध, दही जैसे पदार्थ नियमित दें।