सर्दियों के मौसमी फूलों में पेटूनिया बहुत ही पॉपुलर। तुरही आकार के फूल।

खूब फूल देने वाले, लंबे समय तक चलने वाले और सभी रंगों में उपलब्ध

पेटूनिया के फूलों का प्रयोग जमीन में,पॉट में, हैंगिंग बास्केट में बॉर्डर प्लांट के रूप में आदि 

ग्रैंडी फ्लोरा बड़े आकार के फूल मल्टी फ्लोरा छोटे आकार के पर ज्यादा फूल मिली फ्लोरा बहुत छोटे आकार के फूल

पेटूनिया दो तरह के आकारों में उपलब्ध है सिंगल और डबल 

तीन तरह के पैटर्न में उपलब्ध  1: प्लेन, 2: स्टार,  3: हुलाहुप या पिकोटी

इन्हें उपजाऊ व नम पर अच्छे जल निकास वाली हल्की बलुई मिट्टी पसंद है।

कम से कम 6 घंटे की धूप चाहिए। कम धूप तब कम फूल आयेंगे।

रोज़ाना पानी न डालें। सप्ताह में दो बार पानी दें। 

पिचिंग (Pinching)  इन्हें घना व सुंदर बनाती है जिससे अधिक और बड़े फूल आते हैं। 

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें। 

रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा। 

रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा। 

कीटों व रोगों से बचाने के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग करें। 

Author

Visit our website