पांच पंखुड़ियों वाला फनल के आकार वाला फूल है। 

ये लगातार धूप में रहना पसंद नहीं करते। जब तीखी धूप हो तब अर्ध छाएं ( Partial Shade) में रखें। 

अनेक रंगों सफेद, पीला, गुलाबी, बैंगनी आदि में। 

जीवांशयुक्त अच्छे जल निकास व वायु संचार वाली मिट्टी उपयुक्त है। 

पानी दिन में दें ताकि रात तक पत्तियों पर गिरा पानी सूख जाएं। 

नियमित पानी देकर मिट्टी को नम बनाएं रखें। 

हर 15 दिनों के बाद तरल जैविक खाद दें। 

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें। 

रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा। 

रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा। 

Author

Visit our website