चीन के दादागिरी होगी खत्म अमेरिका के हाथ लगाा रेयर अर्थ मिनरल्स

खज़ाना 

रेयर अर्थ खनिजों को लेकर चीन के साथ चल रही अमेरिका की तनातनी के बीच अमेरिका को वयोमिंग में 2.34 अरब मैट्रिक टन रेयर अर्थ खनिज मिले हैं।

रेयर अर्थ एलिमेंट्स

ये सत्रह धातुओं का समूह है। इन तत्त्वों की परमाणु संख्या 57 से 71 के बीच होती है। कुछ ही देशों में अल्प मात्रा मात्रा में मिलते हैं और इनको निकालना भी कठिन है।

उपयोग

इनका उपयोग मोबाइल, हाइब्रिड कार, लाइट बल्ब, फ्लोरोसेंट लाइट, एयर क्राफ्ट, लेजर, बैटरी, एक्स रे, मैग्नेट, हथियार आदि उच्च तकनीक वाले क्षेत्रों में किया जाता है।

अमूल्य

रेयर अर्थ खनिज धरती पर बहुत कम देशों में मिलते हैं और इस समय 95% ये चीन से निकलते हैं। इसी कारण इन पर चीन का दबदबा है।

धमकी

रेयर अर्थ खनिज के मामले में दुनिया की चीन पर निर्भरता के कारण वो अनेक देशों को इनकी आपूर्ति रोक देने की धमकी देता रहा है।

भंडार

अमेरिका में मिला इनका नया भंडार 2.34 अरब मीट्रिक टन चीन के 44 मिलियन मैट्रिक टन को पीछे कर देगा और अमेरिका को रेयर अर्थ खनिज का बादशाह बना देगा।

Author

Visit our website