गुलाब

किसी ने मुझसे हौले से कहा जिंदगी पर गौर कर मैं कांटों भरी शाख पर खिला गुलाब देखता रहा

फूलों का राजा गुलाब

गुलाब को कम से कम 6 घंटे धूप चाहिए। धूप कम मिलने पर पैदावार और गुणवत्ता प्रभावित हो जाती है। 

धूप

गुलाब की मुख्य पांच किस्में मिलती हैं 1. हाइब्रिड टी 2. पॉलीएंथा 3. फ्लोरीबंडा ग्रैंडीफ्लोरा 4. मिनिएचर  5. क्रीपर 

किस्में

जंगली गुलाब के ऊपर टी बडिंग द्वारा गुलाब का पौधा तैयार किया जाता है। 

पौध की तैयारी

सितंबर-अक्टूबर में पौधे की रोपाई की जानी चाहिए। 

रोपाई

अच्छे फूलों को प्राप्त करने के लिए काट छांट की जाती है। रोगग्रस्त व पुरानी शाखाओं को निकाल देने से पौधा आकर्षक बनता है। 

प्रूनिंग

पत्तियों के माध्यम से खुराक देने से पौधे शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं और फूलों और पत्तियों का आकार बड़ा हो जाता है। 

खुराक

कीट रोग से बचाव के लिए गुलाब को नियमित जैविक लिक्विड खाद व कीटनाशक देते रहें।

कीट रोग मुक्ति 

Author

Visit our website