बर्ड डाइवर्टर क्या होते हैं?  इनके लगने के बाद  गोडावण की मौतों का सिलसिला जारी क्यों ? (भाग चार)

डायवर्टर क्या है?

बर्ड डायवर्टर एक तरह की प्लास्टिक की डिस्क होती है जो तारों पर लटकती है और उनसे रंग बिरंगी प्रकाश की किरणें निकलती हैं।

सोसायटी

न्यूयॉर्क की वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी ने जैसलमेर और बाड़मेर जिले में 1842 बर्ड डायवर्टर लगाए।

हल्की क्वालिटी

इन डायवर्टर की हल्की क्वालिटी के कारण ये 3-4 महीने में ही गिर गए। बर्ड डायवर्टर लगने के बावजूद गोडावण की मौत का सिलसिला थमा नहीं है।

गाइडलाइन वन 

वन विभाग ने गोडावण के सरंक्षण के लिए एक गाइडलाइन में कई उपायों का जिक्र है, मसलन गोडावण इलाकों में सघन गश्त की व्यवस्था, शिकार पर रोक के लिए खुफिया नेटवर्क का विकास।

गाइडलाइन टू

वन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में अन्य उपाय हैं, चेक पोस्ट व बैरियर लगाने,  उड़न दस्तों का गठन, सेवण घास का रकबा बढ़ाना, मौजूदा वायरलेस नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण।

सिलसिला जारी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों, भारत सरकार की गाइडलाइन और राज्य सरकार की तमाम घोषणाओं पर अमल के अभाव गोडावण की मौतों का सिलसिला जारी है।

जटायु

हम दक्षिण में और अयोध्या में जटायु के स्मारक बनवा रहे हैं पर जटायु की तरह का पक्षी गोडावण लगातार मर रहें हैं और विलुप्ति की कगार पर पहुंच गए हैं।

Author

Visit our website