पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में सिलिकॉन का राज खत्म अब गैलियम नाइट्राइड  की बारी

गैलियम नाइट्राइड

गैलियम नाइट्राइड तेजी से पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और बेतार संचार में सबसे कारगर सेमी कंडक्टर यौगिक के रूप ने उभर रहा है। यह सिलिकॉन से भी ज्यादा सक्षम है।

पावर इलेक्ट्रॉनिक्स

पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का मतलब है हर वह चीज जिसका वास्ता इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में जैसे फोन, लैपटॉप, टेबलेट, इलेक्ट्रॉनिक वाहन आदि सभी में बिजली के प्रवाह को नियंत्रित करना है।

फास्ट चार्जर

फास्ट चार्जर पहले 5-10 वॉट पर चला करते थे, अब 30-60 वॉट पर चलते हैं पर गैलियम नाइट्राइड की बदौलत इनका आकार अभी भी छोटा हो गया हैं

अन्य

जी ए एन का एल ई डी और रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स में जमकर प्रयोग हो रहा है। आर एफ में रडार से 5G फोन कनेक्टिविटी तक बेतार संचारों की समूची श्रृंखला आती है।

भूमिका

सेमी कंडक्टर यौगिक गैलिक नाइट्राइड बेतार संचार के हमारे तरीकों और बिजली के रूप ऊर्जा की खपत में बेहद अहम भूमिका अदा करने जा रहा है।

अनुमान

जी ए एन का विश्व बाजार 2026तक 3 अरब डॉलर होने का अनुमान है। ई वी चार्जर व 5G के बढ़ते प्रयोग और 76000 करोड़ से बने सेमी कंडक्टर मिशन से इसमें और तेज़ी की संभावना है।

Author

Visit our website