क्या होता है मेटाबॉलिक सिंड्रोम ? (भाग दो)

कारण 1

आमतौर पर मेटाबॉलिक सिंड्रोम मोटापा, शारीरिक श्रम में कमी, व्यायाम न करने और तनाव की अधिकता के कारण होता है।

कारण 2

बढ़ती उम्र और आनुवंशिक कारण भी इसके जिम्मेदार हो सकते हैं।

कारण 3

इनके अलावा जो इन्सुलिन रेजिस्टेंस के साथ ग्रस्त होते हैं। उनकी कोशिकाएं शुगर को ढंग से ग्रहण नहीं कर पाती, जिससे खून में लगातार शुगर बढ़ जाती है।

कारण 4

धीमा होने पर थकान व ऊर्जा की कमी का अनुभव । बी पी, मोटापा, गैस, अपच आदि अनेक रोग स्लो मेटाबॉलिज्म की ही देन हैं।

कारण 5

गर्भावस्था में महिलाओं में डायबिटीज होना मेटाबॉलिक सिंड्रोम का जोखिम बढ़ाता है।

अगले अंक में 

अगले अंक में जानिए कैसे बचें मेटाबॉलिक सिंड्रोम से ?

Author

Visit our website