(भाग चार)

माइक्रो चिप के बढ़ते महत्त्व को  दुनिया ने जाना

कोविड संकट

कोविड संकट के समय जब कारें बिकनी बंद हो गई, तब कंपनियों ने टी एस एम सी को चिप का ऑर्डर देना छोड़ दिया, तब टी एस एम सी ने अन्य उद्योगों से चिप के ऑर्डर बुक कर लिए।

सप्लाई

फिर जब अचानक कार कंपनियों की डिमांड आई, तब उनके पास चिप न होने से उत्पादन कम या बंद करना पड़ा क्योंकि टी एस एम सी भी उनकी जल्दी चिप सप्लाई करने की स्थिति में नहीं था। 

डर 

अब दुनिया की नींद टूटी, वह एक कंपनी पर ही निर्भरता से डरी। फिर चीन पर ताइवान के हमले के खतरे से उसे चिंता हुई कि कहीं चीन ताइवान पर कब्जा करके माइक्रो चिप की आपूर्ति पर कब्जा न कर ले।

निर्भर

2020 के बाद सारे बड़े देश माइक्रो चिप बनाने के निर्माण में जुट गए। अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए आगे आया और उसने चीन को कड़ी चेतावनी दी।

अगले अंक में

अगले अंक में क्या है सिलिकॉन शील्ड ?

Author

Visit our website