इंटरनेट को तेज व सुरक्षित बनाया जा सकता है। क्यू टी (Q.T.)बहुत सुरक्षित है और सेंधमार की पकड़ना बेहद आसान है। इसके तहत सैटेलाइट आधारित सुरक्षित संचार की मजबूत बनाया जा रहा है।
क्रांति
क्यू टी क्रांति लायेगा।जी पी एस के बिना नेविगेशन को संभव करेगा। इससे मरीज के मस्तिष्क का डिजिटल डाटा मिलने से नई दवा के विकास व उपचार में क्रांति आ जायेगी।
कोष
क्यू टी की बढ़ती संभावनाओं के कारण सरकार निवेश कर रही है। अंतरिम बजट में वित्त मंत्री कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित समाधानों के किए 1 ट्रिलियन रुपए के कोष की घोषणा की है।
भविष्य
लगता है कि क्यू टी भारत की क्षमताओं को बहुत बढ़ाने वाला है।क्वांटम और ए आई आधारित तकनीक में भारत को चीन, अमेरिका आदि विकसित देशों से आगे निकलने का अवसर दिख रहा है।