उनकी ज्यादातर गजलें प्यार, नशा और शराब की बात करती हैं।
जन्म
पंकज उधास का जन्म17 मई 1951 को राजकोट, गुजरात में हुआ था। निधन26 फरवरी को सुबह 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल मुंबई में 72 साल की उम्र में हुआ।
भाई
उनके दो बड़े भाई भी संगीत से जुड़े हैं, मनहर उधास प्ले बैक सिंगर हैं और निर्मल उधास मशहूर गजल गायक।
नाम फिल्म
पंकज उधास को प्रसिद्धि उनको 1986 में आई फिल्म नाम में गाए गाने 'चिठ्ठी आई है' से मिली।
प्रसिद्ध गजलें
चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, जिए तो जिए कैसे आपके बिना सबको मालूम है मैं शराबी नहीं फिर भी कोई पिलाए तो मैं क्या करूं आदि उन्होंने ही गाएं हैं।
अन्य गजलें
घुंघरू टूट गए,थोड़ी थोड़ी पिया करो, आप जिनके करीब होते हैं, चुपके चुपके, एक तरफ उसका घर, मैं नशे में हूं, मोहब्बत इनायत करम देखते हैं आदि।
लोकप्रिय
पंकज उधास, जगजीत सिंह और तलत अजीज गजल गायकी को जनता के बीच ले गए और इसे लोकप्रिय कर दिया।