याना मीर कश्मीरी पत्रकार जिसने ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान को जमकर धोया।

अटूट अंग 

कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि धूमिल करने के लिए पाकिस्तान पर प्रोपेगंडा का आरोप लगाया और कहा कि कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और सुरक्षित है।

मलाला 

याना मीर ने कहा कि वो मलाला युसूफजई नहीं हैं जिन्हें आतंकवाद से डरकर अपना देश पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था।

आग्रह

याना मीर लंदन में ब्रिटेन की संसद की ओर से आयोजित संकल्प दिवस में बोल रही थीं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से जम्मू कश्मीर के लोगों को विभाजित करना बंद करने का आग्रह किया।

कहानियां

याना मीर ने कहा मैं सोशल मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति करती हूं, जिन्होंने कश्मीर न जाकर भी उत्पीड़न की कहानियां गढ़ते हैं।

आग्रह

याना मीर ने कहा मैं आपसे आग्रह करती हूं धर्म के आधार पर भारतीयों का ध्रुवीकरण करना बंद करें। हम आपको हमें तोड़ने नहीं देंगे। उम्मीद है कि आप मेरे देश को बदनाम करना बंद कर देंगे।

गलतबयानी

अवांछित चयनात्मक आक्रोश बंद करें। विदेश में कमरों से रिपोर्ट करके भारतीय समाज के ध्रुवीकरण करने की कोशिश करना बंद करें। मीडिया और मानवाधिकार मंचों भारत को कोसना बंद करें।

जय हिंद

आतंकवाद के कारण हजारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं। हमारे पीछे आना बंद करें और मेरे कश्मीरी समुदाय को शांति से रहने दें। धन्यवाद और जय हिंद।

Author

Visit our website