हार्ड लक टीम इंडिया

Date:

हार्ड लक टीम इंडिया

ये हार टीम इंडिया की ‘माराकांजो’ है।

अपनी टीम की जीत से अनिर्वचनीय आनंद

आप चाहे जितना कहें कि खेल खेल होते हैं और खेल में हार जीत लगी रहती है। इसमें खुशी कैसी और ग़म कैसा। लेकिन सच ये हैं कि अपनी टीम की जीत आपको अनिर्वचनीय आनंद से भर देती हैं और हार गहरे अवसाद और निराशा से।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India (1))img

  क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की हार की कचोट

अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की हार सालों साल मन को कचोटती रहेगी। एक दुःख रिसता रहेगा। ये एक ऐसी अप्रत्याशित हार थी जिसकी किसी भी भारतवासी ने कल्पना नहीं की थी।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India 2 1

शानदार फार्म में टीम इंडिया

भारत अपने सभी प्रतिद्वंदियों को बेतरह हराकर फाइनल तक पहुंचा था। उसने ऑस्ट्रेलिया सहित 09 टीमों को परास्त किया था। उसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दुबारा हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उसके बल्लेबाज़ और गेंदबाज शानदार फार्म में थे।

ये भी पढ़े: भारत में शतरंज के टेलेंट का विस्फोट

टीम इंडिया ने एशिया कप भी शानदार तरीक़े से जीता था

उससे तनिक पहले भारत ने एशिया कप भी शानदार तरीक़े से जीता था और अपने सभी प्रतिद्वंदियों को बेतरह हरा दिया था। फिर ये विश्वकप तो भारत अपने देश में खेल रहा था और फाइनल में  स्टेडियम के भीतर टीम को 13 मिलियन लोगों का समर्थन हासिल था।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India (3))img

खेल में अनहोनी होना कोई अनहोनी नहीं होता

पर खेल में अनहोनी होना कोई अनहोनी नहीं होता। खेल में ऐसे ही इतिहास रचे जाते हैं। भारतीय टीम फाइनल हार गई। ये विश्वकप 10 शानदार जीत के लिए नहीं, बल्कि एक जीत से चूक जाने के लिए याद किया जाएगा।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India (4))img

1950 का फुटबॉल विश्वकप

याद कीजिए 1950 का फुटबॉल विश्वकप। ये ब्राज़ील में खेला गया था। फाइनल में ब्राज़ील और उरुग्वे की टीम थीं। उस समय ब्राज़ील की टीम विजयी रथ पर सवार थी। वो सभी प्रतिद्वंदियों को बुरी तरह हराकर फाइनल में पहुँची थी। फिर वो अपने देश में खेल रही थी। उसकी जीत में किसी को संदेह नहीं था।।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India (5))img

ये भी पढ़े: भारतीय समाज में उपहार देने की परंपरा

एक नया शब्द प्रचलन में आया

उरुग्वे ने ब्राज़ील को 2-1 हरा दिया था। ये मैच रियो डी जेनिरो के माराकाना स्टेडियम में खेला गया था। और तब उस हार से एक नया शब्द प्रचलन में आया था ‘माराकांजो’ यानी माराकाना का अभिशाप।

हार्ड लक टीम इंडिया Team India (6))img

टीम इंडिया की अप्रत्याशित हार

उस अप्रत्याशित हार का दर्द हर ब्राज़ील वासी के मन में भीतर ही भीतर आज तक रिसता चला आ रहा है।

और इस अप्रत्याशित हार का दर्द हर भारतवासी के मन में अनंत काल तक रिसता रहेगा।

हार्ड लक टीम इंडिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सानिया मिर्जा : स्पोर्ट्स आइकॉन

सानिया मिर्जा : स्पोर्ट्स आइकॉन एक यात्रा का अंत उनके पहले तक भारत में टेनिस एक एलीट और नर्म मिजाज़...

लाजवाब नोवाक जोकोविच : 23वां ग्रैंड स्लैम

लाजवाब नोवाक जोकोविच : 23वां ग्रैंड स्लैम पुरानों का समय अभी खत्म नहीं हुआ है। मुझमें अभी भी बहुत टेनिस...

अलविदा बिशन पाज़ी

अलविदा बिशन पाज़ी महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि रेडियो का जादू हमारी स्मृतियां सिर्फ देखी गई चीजों से ही...

भारत में शतरंज के टेलेंट का विस्फोट

भारत में शतरंज के टेलेंट का विस्फोट  विश्व शतरंज में भारत की विजय का डंका  अंतराष्ट्रीय शतरंज में भारत की...