अन्य नाम स्वीट विलियम ( Sweet William) पिंक्स (Pinks)
अनेक रंगों में आता है पर गुलाबी, लाल, सफेद अधिक लोकप्रिय।
नोंकदार पंखुड़ियों वाले हल्की खुशबूवाले फूल लंबे समय तक खिले रहते हैं।
6 घंटे की धूप चाहिए।
कीट व रोग कम लगते हैं।
पौधे को पूरी तरह सूखने मत दें।
सभी तरह की मिट्टी
में हो जाते हैं।
पिचिंग (Pinching) इन्हें घना व सुंदर बनाती है जिससे अधिक और बड़े फूल आते हैं।
रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें।
रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा।
रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा।
Author
Visit our website
SanjayBlogger.com
Next: डहेलिया Dahlia
Find out More