अन्य नाम केप ज्वेल्स (Cape Jewels) 

कई रंगों जैसे गुलाबी, बैंगनी, लाल, पीले, सफेद आदि में गुच्छों में फूल आते हैं।

कम रखरखाव वाला पौधा है।

इन्हें हर 15 दिन के बाद तरल जैविक खाद दें।

कम से कम 6 घंटे का सूर्य का प्रकाश प्रतिदिन चाहिए।

जीवांशयुक्त अच्छे जल निकास वाली मिट्टी चाहिए।

पौधे को एक दूसरे से कम से कम 6" दूरी पर रखें ताकि वायु संचार ठीक से हो सके।

पिचिंग (Pinching) इन्हें घना व सुंदर बनाती है जिससे अधिक और बड़े फूल आते हैं।

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें।

सर्दियों के मौसमी फूलों की देखभाल कैसे करें ? How to care winter seasonal flowers? Series

1. Dahlia 3. Dianthu 5. Primula 7. Gazania 9. Pansy 11. Cineraria 13. Geranium 15. Petunia 17. Verbena 19. Carnation 21. Memulu

2. Phlox 4. Dog Flower 6. Salvia 8. Seedling 10. Poly Bag 12. Stock 14. Genda 16. Lilium 18. Ranunculu 20. Poppy 22. Calendula

Author

Visit our website