Step by Step Guidance

Heptagram

क्या है कुटकी ? 

Heptagram

क्यों महत्वपूर्ण है ? 

Heptagram

क्या होते हैं पोषक तत्त्व ? 

Heptagram

क्या करता है ? 

Heptagram

लाभ हैं अनेक 

Heptagram
Heptagram

लोकप्रिय व्यंजन 

Heptagram

कुटकी चाय कैसे बनाएं  ?

Heptagram
Heptagram

लगने वाली सामग्री क्या है ? 

बनाने की विधि ? 

कुटकी Little Millet

कुटकी ज्यादातर अन्य मिलेट्स, दलहन और तिलहन के साथ मिश्रित खेती के रूप में की जाती है। 

चावल के रूप में प्रयोग  

कुटकी को आमतौर पर चावल के रूप में खाया जाता है और कोई भी व्यंजन जो चावल से बनाया जाता है, कुटकी का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। 

चीना की तरह 

अनाज की यह प्रजाति चीना की प्रकृति के समान है, सिवाय इसके कि इस अनाज के दाने छोटे होते हैं।

फाइबर्स

कुटकी में 38% फाइबर होता है जो अधिकांश अनाजों से अधिक होता है। यह प्रसंस्कृत उत्पादों, स्नैक्स, शिशु खाद्य पदार्थों का आवश्यक घटक है और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देता है । 

व्यंजन

कुटकी से अनेक तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं जैसे जैम, फ्राइड राइस, खीर, कर्ड राइस, बिरयानी, पुदीना चावल, टमाटर भात, नमकीन, हलवा आदि । 

प्रयुक्त सामग्री

कुटकी 50 ग्राम, काली मिर्च डेढ़ चम्मच, लौंग 3, दाल चीनी 2 टुकड़े, सौंठ 1/2 चम्मच, जायफल पाउडर 1/4 चम्मच, शक्कर 1 चम्मच

बनाने की विधि भाग एक 

कुटकी को दो घंटे भिगो कर पीस लें और छान कर दूध बना लें। एक कप पानी में सभी मसाले लें। 

बनाने की विधि भाग दो

अब मसाले वाले पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डाल कर दस मिनट उबालें। अब एक चम्मच शक्कर व कुटकी का दूध डालकर उबालें तथा कप में छान लें। अब कुटकी चाय तैयार है।

Author

Visit our website