अरावली की ग्रेट ग्रीन वॉल

Date:

अरावली की ग्रेट ग्रीन वॉल

हरियाली की दीवार : एक गेम चेंजर कदम

हरियाली की दीवार)img

भव्य परियोजना

सरकार ने गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक विस्तारित अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में 5 किलोमीटर चौड़ी हरियाली की पट्टी बनाने की भव्य परियोजना शुरू कर दी है । ऐसा भूमि के मरुस्थलीकरण और अपघटन से निपटने के लिए किया जा रहा है।

एन सी आर की जीवन रेखा

अरावली को दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में गिना जाता है और कई मायने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर की जीवन रेखा तथा थार मरुस्थल एवं पश्चिमोत्तर के उर्वर मैदानों के बीच का प्राकृतिक बफर क्षेत्र भी माना जाता है।

अरावाली ग्रीन वॉल नाम क्यों)imgअरावली की ग्रेट ग्रीन वॉल नाम क्यों ?

इसे उचित ही अरावली ग्रीन वॉल का नाम दिया गया है तथा यह वनाच्छादित क्षेत्र न केवल भूमि अपघटन की समस्या से निपटने, जैव विविधता का संरक्षण करने तथा जलवायु परिवर्तन को कम करने संबंधी देश की कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से निपटने के काम आएगा बल्कि इसके पारिस्थितिकी से जुड़े कई लाभ भी होंगे ।

03)img

योजना की सफलता इस बात पर निर्भर

इस परियोजना से वांछित लाभ प्राप्त होने की संभावना काफी हद तक इस बात पर निर्भर है कि सरकार अवैध अचल संपत्ति माफिया के अतिक्रमण तथा अवैध खनन को कितने प्रभावी ढंग से रोकती है ।

योजना का प्रारंभ

इस योजना की शुरुआत वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरु ग्राम के निकट टिकली गांव में एक पौधा लगाकर की है।

04)img

अफ्रीका की ग्रेट ग्रीन वॉल से आया विचार

अरावली  ग्रीन बेल्ट बनाने का विचार संभवत: अफ्रीका की ग्रेट ग्रीन वॉल से आया है जिसे अफ्रीका के 11 देश मिलकर तैयार कर रहे हैं ताकि सहेल इलाके का मरुस्थलीकरण कम किया जा सके और सहारा रेगिस्तान का विस्तार रोका जा सके । इसके अलावा उनका लक्ष्य जल संरक्षण को बढ़ावा देने और समूचे उत्तरी अफ्रीका में जमीन के उपयोग में सुधार करने का भी है ।

05)img

जल संरक्षण एवं वायु प्रदूषण

इसी प्रकार अरावली परियोजना वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर में सुधार के लिए काम करेगी। खासतौर पर एनसीआर में ऐसा किया जाएगा जहां जलस्तर नीचे जा चुका है। इसकी वजह से कुछ इलाकों में जमीन धंसने की घटनाएं घट रही हैं। इसके अलावा थार मरुस्थल से धूल उड़ने की घटनाओं पर भी लगाम लगाएगा जिसके चलते दिल्ली में वायु प्रदूषण फैलता है ।

06)img

07 3

मरुस्थलीकरण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सेटेलाइट के जरिए मरुस्थलीकरण लेकर जो मानचित्र तैयार किया है उसके मुताबिक इन राज्यों का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा जमीन की गुणवत्ता में गिरावट का शिकार है।

08 3

कार्बन सिंक

इन इलाकों में हरियाली बढ़ाने से 2.5 अरब टन काअतिरिक्त कार्बन सिंक तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही 20 30 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर इलाके का वनीकरण  करने और जमीन की गुणवत्ता सुधारने  में भी मदद मिलेगी।

10 3

वृक्ष , झाड़ियां व घास

इस परियोजना में स्थानीय वृक्ष, झाड़ियां और घास भी विकसित की जाएंगी ताकि वन बचे रह सकें और स्थानीय समुदायों को रोजगार मिल सके। उनकी मदद से ही पौधरोपण और वन को बचाया जा सकेगा।

11 2

जल भराव क्षेत्र का विकास

परियोजना में सतह पर मौजूद जलसंरचनाओं और नदियों के जल भराव क्षेत्र को नए सिरे से बेहतर बनाया जायेगा। इन नदियों  में बनास, साहिबी और लूनी शामिल हैं जो अरावली के पहाड़ों से ही निकलती है और कच्छ के रन के पारिस्थितिकी और सामरिक दृष्टि से इलाके में बहती हैं जो पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है।

12)img

गेम चेंजर कदम

अब समय आ गया है कि हम अपनी जमीन, जल, वन, पर्यावरण और जीवन को बचाने के लिए इस तरह के गेम चेंजर कदम उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

पीपल क्यों है देव वृक्ष

पीपल क्यों है देव वृक्ष ? सनातन धर्म में पीपल वृक्षों का राजा सनातन धर्म पीपल को वृक्षों का राजा...

सर्दियों की रानी पेटूनिया की कहानी

सर्दियों की रानी पेटूनिया की कहानी सर्दियों की रानी पेटूनिया सर्दियों की रानी पेटूनिया खूबसूरत व मल्टी कलर तुरही के...

क्या हो सर्दियों के मौसमी फूलों का सही मूल्य

क्या हो सर्दियों के मौसमी फूलों का सही मूल्य Winter Seasonal Flowers ठगे जाने से कैसे बचें? आपके तत्काल लाभ  के...

खेती के मूलाधार केंचुओं की करुण कहानी ?

खेती के मूलाधार केंचुओं की करुण कहानी ? मिट्टी के मौन मित्र केंचुआ किसान का सबसे बड़ा मित्र है केचुआ...