एक लंबे तने में नीला छोड़कर सभी रंगों के फूल आते हैं। 

अन्य नाम डॉग फ्लावर ( Dog Flower ) स्नैप ड्रैगन (Snap Dragon)

जीवांश युक्त अच्छे जल निकास वाली मिट्टी चाहिए। 

रोजाना पानी चाहिए।

प्रकाश 6-8 घंटे चाहिए। अगर प्रकाश कम मिलता है तब पत्ते अधिक और फूल कम आयेंगे। फूलों के निकलने में भी देरी होगी।

रेगुलर डेड हेडिंग करते रहें यानी मुरझाए फूलों को तोड़ के मिट्टी में ही फेंकते रहें।

रेगुलर डेड हेडिंग से पौधा अपनी सारी शक्ति नए फूलों में लगा सकेगा।    

रेगुलर डेड हेडिंग से फूल आकर्षक व ज्यादा आयेंगे। मिट्टी में फेंकने से जीवांश बढ़ेगा।

सर्दियों के मौसमी फूलों की देखभाल कैसे करें ? How to care winter seasonal flowers? Series

Author

Visit our website